निर्देशक अनुभव सिन्हा का वैसे तो संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है, मगर संजय दत्त से उनकी गहरी दोस्ती जरूर है। संजय के साथ वह ‘दस’ जैसी हिट ऐक्शन थ्रिलर भी बना चुके हैं। यही वजह है कि पिछले हफ्ते जब संजू की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ का पहला पोस्टर जारी हुआ और कुछ लोगों ने उसकी तुलना लिआम नीशन की फिल्म ‘द ग्रे’ के पोस्टर से करते हुए ‘भूमि’ के पोस्टर को ‘द ग्रे’ के पोस्टर की कॉपी करार देने की कोशिश की,
तो अनुभव भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने गुस्से का इजहार किया। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी ‘भूमि’ के पोस्टर का बचाव करते हुए अनुभव ने कई और हॉलिवुड फिल्मों के पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि भूमि का पोस्टर किसी हॉलिवुड फिल्म के पोस्टर की कॉपी नहीं है और लोगों को ऐसी तुलनाओं से बचना चाहिए और अपने देश की फिल्म इंडस्ट्री को कमतर नहीं समझना चाहिए।