
पति के साथ में काम नहीं करना चाहती अभिनेत्री
आमिर अली के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस संजीदा शेख अब अपने पति के साथ कोई टीवी सोप करना नहीं चाहतीं. दरअसल इसके पीछे उनके बीच की कोई दरार या झगड़ा नहीं बल्कि ‘प्यार’ वजह है. संजीदा चाहती हैं कि उनके और उनके पति के बीच की केमिस्ट्री हमेशा ताजी रहे और इसी लिए उन्होंने ऐसा करने का सोचा है. टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख का कहना है कि वह अपने अभिनेता पति आमिर अली के साथ किसी काल्पनिक धारावाहिक में काम करना नहीं चाहतीं.
दोनों साल 2007 के लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्या दिल में है’ से मशहूर हुए थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान संजीदा शेख ने बताया कि ‘क्या दिल में है’ के बाद उन्हें काल्पनिक धारावाहिकों के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला, पर वह खुद भी अपने पति के साथ काम करने की इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि वह नहीं चाहतीं दिनभर काम के बाद पति से मिलने की अकुलाहट समाप्त हो जाए.
उन्होंने कहा, ‘मैं आमिर के साथ किसी धारावाहिक में साथ काम करने की इच्छुक नहीं हूं, क्योंकि अगर मैं दिन में लगातार 14 घंटे उनके साथ काम करूंगी और थक कर घर पहुंचूंगी तो हम दोनों में एक-दूसरे से मिलने व बात करने की तड़प नहीं रह जाएगी, क्योंकि हम दिनभर एक-दूसरे के साथ बिता चुके होंगें. इसके बजाय मैं दिनभर काम के बाद बिल्कुल तरोताजा दिमाग से घर जाना और पति से मिलना चाहूंगी.’