सारा-सुशांत फिर से संग-संग

Entertainment

आपको बता दे की अपनी आगामी फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए आजकल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तेजी से कार्य कर रहे है. अभी हालिया अपनी इस फिल्म के बारे में सुशांत सिंह का संडे भी व्यस्तताओं भरा रहा है. वैसे भी आजकल सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ की वजह से ख़बरों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की तस्वीरें भी काफी चर्चा में आई थीं. फिल्म का मोशन पोस्टर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म की टैगलाइन है- लव इज ए पिलग्रिमेज. इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता कई वजहों से बनी हुई है.

सारा अली खान को पर्दे पर देखने की बेताबी के अलावा फिल्म की स्टोरी और सुशांत का रोल चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ख़बर है कि फिल्म का प्लॉट लव स्टोरी पर आधारित होगा. जिसमें सुशांत एक डकैत का किरदार निभाएंगे और सारा उनकी प्रेमिका होंगी. हाल ही में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल सुशांत, सारा संग आगामी फिल्‍म ‘केदारनाथ’ में नजर आने वाली हैं. सारा आजकल फिल्म केदारनाथ के रीडिंग सेशल में व्यस्त हैं जिसकी अक्सर तस्वीरें आती रहती हैं. कल भी सारा डायरेक्टर के घर के बाहर स्पॉट हुईं. उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे.