बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर अपने जलवे बिखेरने आ रही हैं. इस फिल्म में उनका साथ देंगे बॉलीवुड के हेंडसैम कलाकार सुशांत सिंह राजपूत. सुशांत और सारा की जोड़ी भगवान् शिव के पवित्र धाम केदारनाथ पर बेस्ड फिल्म में नज़र आएँगे. फिल्म का नाम भी केदारनाथ रखा गया हैं. आपको बता दे कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी. इस बात की सुचना ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर के दी हैं. इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं.
आपको याद दिला दे कि अभिषेक इसके पहले सुशांत के साथ “काई पो छे” बना चुके हैं. केदारनाथ फिल्म की कहानी एक शानदार लव स्टोरी हैं जिसका कनेक्शन तीर्थ यात्रा से भी हैं. फिल्म की हेरोइन सारा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. सारा अभिषेक के साथ केदारनाथ में देखी गई थी. हाल ही में उन्हें काफी बोल्ड अंदाज में फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान सारा ब्लैक शॉर्ट्स एंड टैंक टॉप में ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं. इस बोल्ड ड्रेस के साथ उन्होंने ओरेंज बैग और स्लीपर की थीं.