Sarahah ऐप हो रहा है वायरल, जानिए क्या है यह

Tech World

हर रोज एक नया ऐप आता रहता है और यूजरों के दिमाग में कुछ दिनों तक हलचल करता रहता है, अभी सुर्खियों में एक ऐसा ही एप्लीकेशन बना हुआ है जो हर यूजर के दिमाग में है, यह ऐप Sarahah ऐप से वायरल हो रहा है सुना जा रहा है की अपनी सेवा देना स्टार्ट कर चुका है, अभी से ही यह Sarahah ऐप सभी की जुवान पर अपनी जगह बना चुका है ।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की साराह ऐप यदि आप फेसबुक या स्नैपचैट पर हैं आप Sarahah के माध्यम पर शेयर की गयी आपके दोस्तों की पोस्टों को देख सकते है और कमेन्ट कर सकते है,बताया जा रहा है की यह एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है, गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन है और बतया जा रहा है की अब तक 50 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुका है।
बताया जा रहा है की Sarahah एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है ईमानदारी है, यह एक अज्ञात मैसेजिंग ऐप है जो लोगों को किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजता है, अगर उस व्यक्ति के पास भी यह एप्लीकेशन है तो आप उससे उस व्यक्ति को खोजने के लिए या तो आपके पास उस व्यक्ति की Sarahah प्रोफ़ाइल का लिंक होगा नही तो आप उसकी ईमेल से उसका पता लगा सकते है, संदेश प्राप्त करने वाले को प्रेषक की पहचान को भी नहीं हो पति है, असल में संदेश गुमनाम रूप से भेजा जाता है