भारत को हराने पर सरफराज अहमद को मिला खास तोहफा

Sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को हराकर अपना पहला खिताब जीतने वाले पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जी हां, दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि सरफराज अहमद के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट का नया अध्याय लिखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब जीता।

पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की उनके फैसलों को लेकर आलोचना होती रही लेकिन अब जब उन्होंने अपने देश को खिताब जिता दिया है तो ऐसे में पीसीबी उन्हें बड़ा तोहफा देने का प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज को अब पाकिस्तान की टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब चेयरमैन शहरयार खान और कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए लंदन में थे, तो सैद्धांतिक रूप से सरफराज को टेस्ट कप्तान बनाने का फैसला किया गया। हालांकि अब केवल औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करनी बाकी है।

आपको बता दें कि सरफराज अहमद पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। हालांकि पाकिस्तान सितंबर अक्टूबर में टेस्ट मैच खेलेगा उससे पहले कोई टेस्ट सीरीज का ऐलान नहीं हुआ है। सितंबर अक्टूबर में पाकिस्तान यूएई में श्रीलंका की मेजबानी करेगा।