जर्मनी द्वारा देश में खाड़ी देशो से आये शरणार्थियों को परफेक्ट सेक्स सिखाने के लिए एक वेबसाइट लांच की गयी है. जिसमे पहली बार सेक्स करने के आधुनिक और सुरक्षित तरीकों की विस्तार में जानकारी दी गयी है.
जर्मनी के फेडरल सेंटर फॉर हेल्थ एजुकेशन द्वारा लांच की गयी इस वेबसाइट की लागत क लाख 36 हजार डॉलर आई है. इस वेबसाइट को हेल्थ एजुकेशन के तहत जारी किया गया है. जिसमे सीरियाई, इराकी और अन्य देशों के शरणार्थियों को यूरोपीय तौर तरीकों सिखाए जा रहे है.
साथ ही इस योजना में शरणार्थियों को जर्मन महिलाओं के प्रति सही व्यव्हार करने के साथ साथ गे और लेस्बियन लोगों का सम्मान देने की बात सिखाई जा रही है.