बॉलीवुड के निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस आगामी फिल्म के लिए सलमान ने घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग की चर्चा अक्सर होती रहती है. इस फिल्म का दबंग के फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस सेट से कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इन तस्वीरों में सलमान और कटरीना कैफ नजर आते रहते हैं. आपको बता दे की अभी हाल ही में ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड की इस कमबैक जोड़ी की फिल्म के सेट से एक खास तस्वीर वायरल हो रही है.
इसी तस्वीर को देख लीजिए. इसमें अपने टाइगर अवतार में सलमान अपना फोन चेक करते नजर आ रहे हैं, वहीं कटरीना शीशा देखकर अपना हिजाब ठीक कर रही हैं. यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं. अब जनाब बता दे की जल्द ही किंग खान शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म में नजर आने वाले हैं. ‘कैटरीना मेरी जान’ नाम की इस फिल्म में कैटरीना खुद कैटरीना का रोल निभा रही हैं जबकि शाहरुख उनके बहुत बड़े फैन का रोल अदा करेंगे. अब खबर है कि कैटरीना ने इस फिल्म का नाम बदलने के लिए डायरेक्टर आनंद से बात की है. इस मामले में कैटरीना कैफ का मानना है की लोगों को ना लगे कि यह फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित है.’