फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए आने वाले नए जनरेशन के लोगों को सलाह दी है कि वो उन डायरेक्टरों के साथ किसी तरह का कोई काम न करें, जिनके साथ उनके मन का जुड़ाव न हो सके।
एक बातचीत में शाहरुख़ ने कहा कि उन मेकर्स के साथ काम करने की जरुरत ही क्या है जिनसे आपके अच्छे संबंध नहीं बन रहे हों । इसके पीछे कारण यह है कि जब आप किसी निर्देशक के साथ काम करते हैं तो आप दोनों के बीच एक जुड़ाव हो जाता है। वह अगर एक फिल्म निर्देशक और अभिनेता के बीच नहीं बनता है तो उन दोनों को एक साथ काम नहीं करना चाहिए।
शाहरुख़ ने कहा कि इससे एक फायदा भी होता है कि दोस्त डायरेक्टर के साथ अगर फिल्म नहीं चलती है तो भी उसके साथ मित्रता बनी रहती है जबकि पहले से ही मनमुटाव हो तो असर फिल्म पर भी दिखता है। इस मौके पर शाहरुख़ खान ने यह भी बताया कि उनका विचार एक विजुअल इफ़ेक्ट वाली बड़ी फिल्म बनाने का है। उन्हें विश्वास है कि भारत में बनने वाली फिल्में एक दिन दुनिया के हर मशहूर अवॉर्ड्स समारोह में अपना झंडा बुलंद करेंगी।शाहरुख़ खान की अगस्त में जब हैरी मेट सेजल नाम की फिल्म आने वाली है और उसके बाद अगले साल वो आनंद एल राय की फिल्म में बौने बने भी नज़र आएंगे।