शाहरुख़ को याद आई दिव्या भारती

Entertainment

दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने शाहरुख़ के साथ दो फिल्में की थीं और इस दौरान एक ऐसी बात कही थी जो शाहरुख़ के दिल में ज़िंदगी भर के लिए घर कर गई।

शाहरुख़ ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर जागरण डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने अपने अबतक के करियर की उन सारी अभिनेत्रियों के योगदान को याद किया, जिन्होंने शाहरुख़ को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया। इसी क्रम में वह दिव्या भारती को याद करना नहीं भूले। अपनी दीवाना को-स्टार दिव्या के बारे में उन्होंने बताया “उस दौर में मुंबई के बैंड-स्टैंड के पास ही एक डबिंग स्टूडियो होता था। एक दिन दिव्या वहां से निकलीं और उन्होंने वहां मुझे देखा। दिव्या मेरे पास आयीं। रतन जैन मुझे बाजीगर के लिए साइन करने आये थे। हम वहां दिल आशना है फिल्म की डबिंग कर रहे थे। दिव्या का पार्ट डब हो चुका था। दिव्या वहां आयीं और उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि “यू आर इंस्टिट्यूशनऑफ़ एक्टिंग।”

शाहरुख़ कहते हैं कि उनकी यह बात मेरे मन में रह गयी क्योंकि करियर के शुरूआती दौर में ही कोई ऐसा कह रहा था। शाहरुख़ कहते हैं “वह मेरे लिए खास लम्हा था। उसके बाद मैं दिल्ली चला गया था। उस दौर में टीवी पर गाने नहीं आते थे। लेकिन एक दिन टीवी पर अचानक दीवाना फिल्म का गाना ‘ऐसी दीवानगी..’ गाना आ रहा था। मुझे लगा कि अचानक टीवी पर गाने कैसे बजने लगे। तब मैंने ये बुरी ख़बर सुनी कि दिव्या नहीं रहीं।” शाहरुख़ कहते हैं कि वह श्रीदेवी के हमेशा से बड़े फैन रहे हैं और शुरुआती दौर में जब उन्हें श्रीदेवी के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था तो उन्होंने यह बात श्रीदेवी को बता दिया था। अपने 25 सालों के इन करियर में माधुरी दीक्षित का साथ भी शाहरुख़ को हमेशा याद रहता है।बीते दौर की अभिनेत्रियों में वह सायरा बानो को जरूर याद करते हैं। शाहरुख़ कहते हैं “सायरा जी की ख़ूबसूरती का मैं आज भी फैन हूं।” हां, शाहरुख़ को इस बात का अफ़सोस जरूर है कि वह कभी परवीन बॉबी से नहीं मिल पाए. उनकी यह चाहत अधूरी रह गई।