शंघाई में बजा सुल्तान का डंका

Entertainment

एक बार फिर से सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सुल्तान ने भारत से दूर रहकर भी अपना परचम लहराया है. जी हां बता दे की अभी तो वैसे भी सलमान खान की फिल्म टृयूबलाइट देशभr में  अपना जादू बिखेर रही है. फिल्म में हमे सलमान  संग उनके  भाई सोहेल  खान का भी दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है.

बात करे अब  हम अगर अली अब्बास की फिल्म सुल्तान के बारे में तो जनाब बता दे कि, सलमान खान व अनुष्का शर्मा के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘सुल्तान’ ने शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एसआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म पुरस्कार जीता है. शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के तहत आयोजित जैकी चेन एक्शन मूवी वीक में सर्वश्रेष्ठ एक्शन, स्पेशल इफेक्ट्स और चीन और एशिया प्रशांत के एक्शन कलाकारों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर फिल्मों का चयन किया गया.

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, “एसआईएफएफ से हमे जो प्यार और सम्मान मिला उसके लिए हम बेहद खुश हैं. जैकी चेन से एक्शन वर्ग मे पुरस्कार मिलना बेहद खास है. बचपन में मेरे लिए और तमाम भारतीयों के लिए वह प्रेरणादायक एक्शन कलाकार थे.”