शरद पवार की पार्टी NCP ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जान कर हर कोई हैरान है. NCP पार्टी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का न्यौता दिया था, लेकिन पवार ने इसे ठुकरा दिया. यह खुलासा ऐसे समय में किया गया है जब केंद्रीय एजेंसियां पी चिदंबरम और लालू प्रसाद यादव से प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से जुड़े लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अभियान चला रही है.
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रवक्ता नवाब मलिक ने मुबंई में की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पिछले महीने हुई बैठक में सोनिया गांधी ने शरद पवार को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने को कहा था, लेकिन उन्होंने कहा कोई ओर विकल्प ढूंढ लिया जाए. कांग्रेस नेताओं ने NCP के इस लासे पर हैरानी जताई.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अभी तक किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी है और चर्चा अभी तक जारी है. मलिक ने कहा कि पवार पहले ही कह चुके हैं कि वह चुनाव लड़ने में रूचि नहीं रखते. सोनिया सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर सर्वसम्मति से विपक्ष का एक राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा करने में लगी हुई हैं.