शर्मिला टैगोर ने भेजा नोटिस कहा, तुरंत ही शाही परिवार की संपत्ति छोड़ो

Entertainment

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हम बात कर रहे है अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बारे में जी हां बता दे कि, रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना भूल कोई हमसे न हो जाये… इस गीत के टेलीविज़न पर आते ही युवा भी अपनी नज़रें टीवी पर जमा लेते हैं. जिनकी सुंदरता की मिसाल आज भी दी जाती है. उनकी अदाकारी का लोहा आज भी माना जाता है. अब एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गई है.

जी हां बता दे कि, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भोपाल के शाही पटौदी खानदान की अवासीय संपत्ति पर अपना दावा ठोका है. शर्मिला टैगोर की शिकायत पर जिला प्रशासन ने करोड़ों की इस संपत्ति का लाभ उठा रहे लोगों को नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि शाही परिवार की अवासीय संपत्ति कोह-ए-फिजा पर अपना दावा किया है जिसके बाद उस संपत्ति पर रह रहे लोगों को नेटिस जारी किया गया है. क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की पत्नी और अभिनेता सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने दावा किया कि कोह-ए-फिजा पर स्थित संपत्ति दार-उस-सलम पर उनका मालिकाना हक है.