धोनी के परिवार संग मस्ती करता नजर आया धवन का परिवार

Sports

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैमिली के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। फोटो में वे धोनी,के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। इस तस्वीर में उनके साथ धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आ रहे है। तस्वीर को को पोस्ट करने के साथ धवन ने लिखा कि हम एंटीगुआ जा रहे है। यह देखकर खुशी हुई कि बच्चे खुश है और सुबह से खेल रहे है। इसे देखकर हम सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

आपको बता दें कि इससे पहले जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के यहां डिनर पर पहुंची थी तब भी धवन ने तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वे अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और ब्रावो के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इसी दौरान ब्रावो ने धोनी और उनकी बेटी जीवा के अलावा भुवनेश्वर कुमार के साथ भी तस्वीर पोस्ट की थी। ब्रावो के टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से बहुत अच्छे संबंध हैं।

जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंची थी, तब भी उन्होंने धोनी और टीम इंडिया के स्वागत में एक ट्वीट किया था। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में मात देने के बाद टीम इंडिया अब सीरीज जीतने की राह देख रही है। पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब तीसरा वनडे 30 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।