श्वेता तिवारी की बेटी पलक को सनी देओल के बेटे करण के साथ काम करने का मौका मिला था जिसे उन्होंने मना कर दिया है। सनी की टीम उनकी तरफ से किसी तरह का रिस्पॉन्स ना मिलने की वजह से हैरान है। किसी तरह की दिलचस्पी ना दिखाने का कोई कारण नहीं था।
बता दें कि कुछ दिनों पहले पलक “तारे जमीन पर” स्टार दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म का नाम क्वीकी बताया जा रहा था।
कहा जाता है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक को सनी की टीम ने ऑडिशन के लिए बुलाया था ताकि वो करण की डेब्यू फिल्म “पल पल दिल के पास” में नजर आ सकें। सूत्रों के मुताबिक सनी देओल अब तक 200 लड़कियों का ऑडिशन ले चुके हैं। सोशल मीडिया पर पलक की फोटोज उन्हें अच्छी लगी थी। इसी वजह से लीडिंग एक्ट्रैस के किरदार के लिए वो उसका ऑडिशन लेना चाहते थे लेकिन पलक नहीं मानी।