सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की नई फिल्म अ जेंटलमैन सुन्दर सुशील रिस्की जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म के एक गाने के हॉट विजुअल यूट्यूब की सनसनी बन गए हैं. लागी ना छूटे टाइटल वाले गाने को महज 24 घंटे के अंदर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस हॉट रोमांटिक गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर का है. इसे सिद्धार्थ और जैकलीन पर बोल्ड तरीके से फिल्माया गया है.