एक नदी में रेत की खुदाई करते समय अचानक कुछ चांदी के सिक्के निकले, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में सूचना फैल गई और हर कोई उन्हें पाने के लिए दौड़ पड़ा. दरअसल, मामला भरतपुर के भुसावर में बाणगंगा नदी का है, जहां रेत खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकलने से लोगों में सिक्के पाने की होड़ मच गई. खुदाई में मिले सिक्के काफी पुराने भी हैं और उन पर 1919 और 1904 सन लिखा हुआ है. सिक्के मिलने की खबर इलाके में तेजी से फैली और आसपास के गांव से लोग बड़ी तादाद में वहां पहुंचे और सिक्कों को पाने के लिए खुदाई करने लगे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग खुदाई कर सिक्के पाने में कामयाब भी हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, भुसावर के खेडली मोड हिंगोटा सड़क रोड पर बाणगंगा नदी में खुदाई करने के दौरान सिक्के निकलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई, जिससे आसपास के गांव हिंगोटा, मालाहेड़ा समेत कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. स्थानीय लोग फावड़े और खुदाई के दूसरे औजार लेकर नदी पर पहुंचे हैं और उनमें प्राचीन चांदी के सिक्के निकालने की होड़ लगी हुई है. खुदाई में निकले सिक्के चांदी के हैं और उन पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है.
वहीं इस मामले में पुलिस सहित स्थानीय लोग मात्र अफवाह करार दे रहे हैं. हालांकि सिक्के मिलने की सूचना पर लोगों में सुखी वाण गंगा नदी पर सिक्कों के लालच में पहुंचकर खुदाई की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. पुलिस ने भी सूचना पर मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई, लेकिन प्राचीन सिक्के मिलना मात्र अफवाह पाया गया.
लोगों का कहना है कि सिक्का मिलने की सूचना पर यहां काफी भीड़ हो गई थी और लोगों ने खुदाई भी की, लेकिन उन्हें खुदाई में सिक्के नहीं मिले. वहीं भुसावर थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सूचना पर पुलिस का जाब्ता भी मौके पर भिजवाया गया, लेकिन सिक्के मिलने जैसी कोई बात सामने नहीं आई.