मच्छर भगाने के सरल उपाय

Lifestyle

बारिश का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इनसे बचने के लिए हम तमाम तरह के लिक्विड या क्वॉयल इस्तेमाल कर लें, लेकिन मच्छरों पर कोई असर नहीं पड़ता है, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बता रहे हैं जिसे आजमाकर आप मच्छरों को भगा सकते हैं।

* नारियल तेल में लौंग मिलाकर स्किन पर लगाए, इससे मच्छर पास नहीं आते हैं।
* तुलसी के पत्तों का रस शरीर पर मलने से मच्छर नहीं काटते हैं।

* संतरे के सूखे छिलकों को कोयले के साथ सुलगाने से मच्छर भाग जाते हैं।
* मच्छर भगाने के लिए नींबू को काटकर उसमें लौंग लगाकर बिस्तर के करीब रखें इससे मच्छर भाग जाते हैं।

* आल आउट की खाली मशीन में नीम का तेल और कपूर भरकर लगा दें, मच्छर अपने आप भाग जाएंगे।