गहने चमकाने के सरल उपाय

Lifestyle

चांदी के गहनों और बर्तनो और गहनों  को पुन: चमकानें के लिए हम इन्हें सुनार के पास ही लेकर जाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे अपनों गहनों की चमक को वापस ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन घरेलु नुस्खे के बारें में..

सोडा
अगर रंग-बिरंगे या व्हाइट स्टोन ज्वैलरी जब काली पड़ जाए तो इसे साफ करने के लिए एक बर्तन में पीने वाला सोडा भरें और रात भर उसमें ज्वैलरी को रखें। सुबह गहनों को सोडे में से निकालकर अच्छी तरह पौंछ लें।

सिरका 
आधा कप सफेद सिरके में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसमें अपनी सोने या चांदी के गहनों को 2-3 घंटों तक भिगोकर रखें। इसके बाद ज्वैलरी को निकाल कर पानी से धो लें।

टोमेटो कैचअप
टोमेटो कैचप का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही नहीं गहनों को चमकाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए ज्वैलरी को कुछ मिनटों के लिए कैचप में डालें और फिर किसी टूथब्रश से साफ करें।

टूथपेस्ट
डायमंड की अंगुठी या ईयररिंग्स में कुछ समय के बाद कालापन आ जाता है और उनमें पहले जैसी चमक नहीं रहती। ऐसे में पुराने ब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और इससे डायमंड ज्वैलरी को साफ करें और फिर एक साफ कपड़े से पेस्ट को पौंछ लें। इससे उन वस्तुओं में चमक आ जाएगी।