हमारी यादों में हमेशा जीवित रहेंगे आवाज के जादूगर ‘मुकेश’….

Entertainment

आज बॉलीवुड के महानतम गायको में शुमार हम बात कर रहे है सिंगर मुकेश के बारे में जिनकी आज डेथ एनीवर्सरी है आपको बता दे की आज ही के दिन यह सुरों का बादशाह इस धरती से खो गया था. आपको बता दे कि, साठ से अस्सी के दशक में अपनी तान और आवाज के जरिए दर्द का एहसास कराने वाले इस महान गीतकार का जन्म 22 जुलाई 1923 में हुआ था व उनका निधन 27 अगस्त 1976, को हुआ. आपको बता दे की उस दौर में मुकेश ने कई सफतलम फिल्मो के गीतों में अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरा. मुकेश ने कई चर्चित गीतों में अपनी आवाज का जादू चलाया है जिसमे है मशहूर गीत ‘सावन का महीना पवन करे सोर’.. ऐसे में आप सभी को महान गायक मुकेश का गाया हुआ गीत ‘सावन का महीना पवन के सोर’.. तो याद ही होगा.. वहीं ‘जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां’, ‘एक प्यार का नगमा है’, ‘ये मेरा दीवानापन है’ और क्या खूब लगती हो जैसे बेहतरीन गाने गाकर वाकई मुकेश जी के गानें हमारे साथ सदा रहे हैं. सिंगर मुकेश का जन्म लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर हुआ था. इनकी बड़ी बहन संगीत की शिक्षा लेती थीं और मुकेश बड़े चाव से उन्हें सुना करते थे. आज भी उनकी आवाज में गाए गए कई मशहूर गीत उनके चाहने वालो की यादो में संजोए हुए है. आज उनकी डेथ एनीवर्सरी पर हम भी श्रद्धासुमन अर्पित करते है.