Social Media का प्रयोग करना पड़ सकता है महंगा

Tech World

व्हाट्सएप एक ऐसी मैसेजिंग एप है जिस पर किसी मैसेज को वायरल होने में समय नहीं लगता है। व्हाट्सएप पर कई इस तरह के स्कैम आदि वायरल होते हैं, जो कि गलत सूचनाएं लोगों को देते हैं। फेसबुक से अधिक जल्दी वायरल व्हाट्सएप मैसेज होते हैं।

व्हाट्सएप पर आप ध्यान दें तो आप कई ग्रुप्स आदि में जुड़े होते हैं, जिनमें फैमिली, फ्रेंड्स और ऑफिस, कामकाज आदि से संबधित ग्रुप होते हैं। इन ग्रुप्स आदि में एक मैसेज को फॉरवर्ड करना अन्य सोशल मीडिया ग्रुप से अधिक आसान होता है।

कई बार गलती से ऐसे मलिशियस लिंक्स पर क्लिक कर देते हैं जिनसे हम सीधे कुछ फेक वेबसाइट पर चले जाते हैं। हाल ही में हमें एक मैसेज प्राप्त हुआ है, जो कि इस समय वायरल हो चला है। इस मैसेज में कहा गया है कि फेसबुक पर जल्द यूज़र्स को कीमत चुकानी होगी।

साथ ही इस मैसेज को आगे पहुँचाने की बात कही गई थी। इतना ही इसमें आगे यह भी कहा गया है कि जब आप मैसेज को आगे फॉरवर्ड कर देते हैं तो आपका फेसबुक लोगो ब्लू रंग का हो जाएगा।

हालाँकि इस बारे में फेसबुक का कहना कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। यूज़र्स से अनुरोध है कि ऐसे मैसेज को डिलीट कर इगनोर करें।