कुछ ब्यूटी तरीके जो बनाए आपकी जिंदगी और भी आसान

Lifestyle

खूबसूरत लगना आखिर किसे नहीं पसंद लेकिन आज कल के बिजी शेड्यूल की वजह से किसी को भी अपनी पर्सनल केयर करने का बिलकुल भी समय नहीं मिलता है जिसकी वजह से हमारा चार्म फ़ीका पड़ता जाता है ऐसे में हमें ज़रूरत होती है कुछ आसान ब्यूटी टिप्स की। इस बिजी लाइफ और शॉर्टकट के ज़माने के लोगों के लिए हम लाए है कुछ ऐसे शॉर्टकट्स जो आपकी पर्सनल केयर बना देंगे काफी आसान:

बालों को रखे फ्रीजी-फ्री

आपके बाल आपकी ख़बसूरती का एक बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं और इस प्रदूषित वातावरण में हवा, धूल-मिट्टी और गंदगी से आपके बाल कुछ ही देर में फ्रिज़ी हो जाते हैं। ऐसी परिस्तिथि में अगर आपने अपने बालों को पोनीटेल में बाँध रखा है और इसके एंड्स फ्रिज़ी लग रहे है तो हल्का बॉडी लोशन हथेलियों में रगड़कर एंड्स पर लगाएं।

और अगर आप यह तरीका ना अपनाना चाहे तो दूसरा विकल्प है एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें और उसे कम से कम 5 मिनट तक बालों पर बाँध कर रखें। ये आपके बालों में मॉइश्चर को बनाए रखेगा जिससे आपके बाल पूरे दिन फ्रिज़ी नहीं नज़र आएंगे।

मिनटों में पाए चेहरे पर ग्लो

एक खूबसूरत और ग्लोइंग चेहरा हर लड़की की ख्वाइश होता है क्योंकि ग्लोइंग स्किन आपकी खूबसूरती को काफी हद तक बढ़ा देती है। एक खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको केवल अपनी डेली क्रीम के साथ कंसीलर मिलाकर अपनी चिक्बोन्स, फॉरहेड और नाक पर लगाना होगा। अगर आप कहे तो कंसीलर की जगह BB क्रीम को भी अपने मॉइश्चराइज़र मिला कर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह करे काजल पेंसिल को शार्प

अगर आप रेगुलर बेसिस पर काजल और लाइनिंग पेंसिल का इस्तेमाल करती है तो आप जानती ही होंगी कि कई बार काजल या आईलाइनर पेंसिल आसानी से शार्प नहीं होती है या फिर कई बार शार्पनेस के चक्कर में ये ज़रूरत से ज़्यादा शार्प हो जाती है और फिर बहुत जल्द खराब। अपनी काजल या आईलाइनर पेंसिल को शार्प करने से पहले 10 मिनट के लिए फ्रिज़ में रख दें और फिर इसे शार्प करे।

ये ट्रिक उन महिलाओं के लिए बहुत ही काम की है जो क्रीमी आई पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं।

ऐसे बचाए लिपस्टिक को स्मज होने से

गर्मी और पसीने के कारण हमारी लिपस्टिक बहुत ही जल्दी स्मज हो जाती है जो की बहुत ही बुरी लगती है। इस परेशानी से बचने का सबसे बेहतरीन उपाय है पहले लिपस्टिक का एक कोट लगाएं और उसके बाद होंठों पर एक टिश्यू पेपर रखें और फिर ब्रश की मदद से हल्का ट्रांस्ल्यूसेंट पाउडर उस पर लगाएं और फिर टिश्यू पेपर हटाकर लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाएं।

सबसे ज़रूरी बात कभी भी लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को स्क्रब करना ना भूलें। अपने होठों को स्क्रब करने के लिए आप चीनी और बादाम तेल के मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आईब्रोज़ को ऐसे दें परफेक्ट शेप

आईब्रोज़ आपके चेहरे का एक बहुत ही ज़रूरी हिस्सा होती है ये आपके लुक को बना सकती है तो इसे बिगाड़ भी सकती है।

इसीलिए एक खूबसूरत चेहरे की लिए ज़रूरी है परफेक्ट शेप की आईब्रोज़। अपनी आईब्रोज़ को परफेक्ट शेप में रखने और खूबसूरत लुक देने के लिए एक टूथब्रश का इस्तेमाल ही काफी है। आपको केवल एक साफ टुथब्रश लेना है और उसे हेयरस्प्रे से हल्का गीला करना है और फिर उससे अपनी आईब्रोज़ को कोम्ब कर सेट करना है.

बालों को आसानी से कर्ल करे इस तरह

अगर आपको कर्ली या वेवी हेयर बहुत पसंद है लेकिन सुबह जल्दी जल्दी के चक्कर में आप अपने बालों को कर्ल नहीं कर पायी हैं तो इसके लिए आसान ट्रिक अपनाएं। रात में बालों को धोने के बाद हलके गीले बालों में ब्रेड बनाकर सो जाएं इससे सुबह आपके बालों को मिलेगा सॉफ्ट वेवी लुक। लेकिन याद रहे इससे आपको सिर्फ सॉफ्ट कर्ल ही मिलेंगे.