दिलजीत और आदित्य के साथ सोना करेंगी काम

Entertainment

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए कुछ ख़ास अच्छा समय नहीं चल रहा है. उनकी बीती सभी फिल्मे कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है. जहां उनकी पिछली फिल्म नूर तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी. ऐसे में अब सोनाक्षी को अपने करियर को हिट कराने के लिए एक हिट फिल्म की दरकार है. और अब खबर आ रही है कि सोनाक्षी की आने वाली नई फिल्म बॉलीवुड के दो नए कलाकरो के साथ नजर आएँगी.

दरअसल खबर है कि सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म में बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता,पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज और आदित्य रॉय कपूर के साथ में काम करेंगी. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू की जाएगी.

इस फिल्म का निर्माण विज फिल्म्स और वाशु भगनानी मिलकर करेंगे. वही इस फिल्म के साथ में आइफा के ऑर्गेनाइजर भी सहनिर्माता के तौर पर शुरुआत करने वाले है. फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा नच बलिये 8 में जज की भूमिका में नजर आ रही है. इस शो में उनके साथ में मोहित सूरी और टेरेंस लुइस जज की भूमिका में है.