आशा भोंसले ने सोनू निगम का सपोर्ट करते हुए कहा, मैं उनके साथ हूं, सोनू मेरे साथ गाने वाला दोस्त है।’ बता दें, आशा भोंसले सोमवार को काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंची थीं.इससे पहले अदनान सामी भी सोनू का बचाव कर चुके हैं.
यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में बनारस को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ में शामिल करने के बाद काशी में 43 दिवसीय संगीत समागम ‘सुर गंगा’ खास तौर पर युवा कलाकारों को मौका देने के लिए आयोजित किया गया है.इसमें परफॉर्मेंस देने आशा भोंसले रविवार को बनारस पहुंची थी.
उन्होंने ‘पिया तू अब तो आजा’ और ‘झुमका गिरा रे…’ गाया, जिसपर फैंस के साथ ही सुर गंगा संगीत महोत्सव को होस्ट कर रहे अन्नु कपूर भी थिरकने लगे.