इंसान प्रयोग करने के लिए क्या कुछ नहीं करता हैं, जिसमे वह कभी कभी तो ऐसे प्रयोग करता हैं, जिसके बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसमे यह व्यक्ति कुछ ‘होमूनुकुलस’ बनाना चाहता है. इसके लिए इसने ‘अलकेमिकल प्रोसेस’ का प्रयोग किया.
व्यक्ति कुछ नया करने के लिए मुर्गी के अंडे में स्पर्म डालता हैं. जिसके बाद अजीबोगरीब परिणाम आता हैं जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस पुरे प्रयोग में जो प्राप्त हुआ वह अजीब था.जिसमे वह होमूनुकुलस बनाना चाहता था. होमूनुकुलस एक लैटिन शब्द है जिसे छोटे इंसान या बौनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप भी देखिये इस वीडियो को.