भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए वन डे टीम का एलान

Sports

नई दिल्ली: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि भारत और श्रीलंका के बिच खेले जानें वाले वन डे मैच सीरीज और 1 टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. जिसमे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह व युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं दी गयी है. बता दे कि अभी भारत और श्रीलंका के बिच टेस्ट सीरीज चल रह रही है जिसमे भारत जित की और है . जिसके बाद दोनों देशो की टीमों के बिच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

टीम के चयन में कर्नाटक के प्रतिभावान बल्लेबाज मनीष पांडे की टीम में वापसी हुई है. अनुभवी युवराज सिंह को जगह नहीं दी गई. वही जडेजा और अश्विन को भी आराम दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में जगह दी गई है.

भारत और श्रीलंका के बिच वनडे सीरीज 20 अगस्त को शुरू होगी. जिसमे दूसरा मैच 24, तीसरा 27, चौथा 31 अगस्त और पांचवा 3 सितंबर को खेला जाएगा.