पाल्लेकल: भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 237 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाये. जिसमे भारत को अब अपनी पारी खलेते हुए जित के लिए 237 रन बनाना होंगे. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जिमसे जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या व अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग की. जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये.
श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला ने 31 रन, गुणातिलका ने 19 रन, उपुल थरंगा ने 9 रन, कुसल मेंडिस ने 19 रन, जेलो मैथ्यूज ने 20 रन व मिलिंडा सिरिवर्धने ने 50 रन और चमारा कपुगेदरा ने 40 रन बनाये, मिलिंडा सिरिवर्धने ने अधर्शतक के साथ सर्वाधिक 58 रन जोड़े, अकिला धनंजय ने 9 रन बनाये.
श्रीलंका की तरफ से खलेते हुए मिलिंडा सिरिवर्धने ने (50) रन और चमारा कपुगेदरा ने (25) रन बनाये. श्रीलंका को पहला झटका 7.4 ओवर में जसप्रीत बुमराह की बॉल पर निरोशन डिकवेला (31) के रूप में लगा. दूसरा झटका 14.1 ओवर में चहल की बॉल पर गुणातिलका (19) के रूप में दिया गया. जिसमे धोनी ने स्टम्पिंग कर दिया. वही 15.6 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर उपुल थरंगा (9) भी आउट हो गए. कपुगेदरा भी 40 रन बना सके. अकिला धनंजय 9 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.