गॉल : टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वेले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अक्सर सोशल साइट पर सक्रीय रहते हे. हाल ही में गॉल टेस्ट में अपने दमदार खेल की बदौलत धवन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था जिससे वो सुर्खिया बटोर रहे है. श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर करोडो दर्शको के दिल जीतने वाले शिखर ने अब मैदान से हटकर एक ट्वीट के जरिये लोगो का दिल जीता है. ध
वन ने एक ट्वीट किया जिसके साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीरें में एक भारतीय जवान नमाज पड़ रहा है, दूसरा जवान मुस्तेनी के साथ पहरा दे रहा हे. धवन ने इसको टीम भावना करार दिया है और कहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है. हमें एक दूसरे का ध्यान रखना ,एक दूसरे के प्रति प्यार करना, किसी भी धर्म से पहले है.
तभी तो इसे एक टीम भावना कहते है. बता दे आपको कि शिखर धवन को श्रीलंका दौरे की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था. लेकिन ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को कलाई में चोट लग जाने के कारण वो बहार हो गए और धवन को मौका मिल गया जिसका धवन ने बखूबी फायदा उठाया. धवन ने इससे पहले इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी बल्ले से खूब धमाल मचाया था.