बेटियों के लिए ‘हानिकारक माँ’ बनी श्रीदेवी

Entertainment

बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है अभिनेत्री श्रीदेवी के बारे में जो के जल्द ही अपनी एक फिल्म लेकर फिर से लौंटने वाली है. जी हाँ, फिल्म का नाम है ‘मॉम’ इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा हमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी व अक्षय खन्ना का भी दमदार अभिनय देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म में हमे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्द्की का  भी दमदार अभिनय देखने को मिलेगा व् उसके साथ ही साथ एक  अलग रूप भी. बता दे की इस फिल्म  के जरिये श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन पांच सालो के बाद फिल्मो में लौंट रही है.

इससे पहले हमे श्रीदेवी गोरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में नजर आ चुकी है. अब सभी को इस फिल्म के लिए श्रीदेवी के अभिनय को देखने का इंतजार है. बता दे की श्रीदेवी की दो खूबसूरत बेटियां भी  है नाम  है जहान्वी व ख़ुशी कपूर तथा वैसे भी जल्द ही जहान्वी करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है.

अब जब माँ व बेटियों के बारे में बात हो रही है तो जनाब बता दे कि, श्रीदेवी अपनी बेटियों के लिए भी काफी स्ट्रिक्ट है. दरअसल, एक इटंरव्यू में श्रीदेवी ने कहा कि जाह्नवी और खुशी के लिए मैंने कुछ रूल्स बनाए हैं. दोनों अपना कर्फ्यू टाइम जानती हैं और उन्हें पता है कि कब तक घर लौटना है. अगर वो इससे ज्यादा लेट होती हैं तो मैं कॉलिंग और इन्क्वायरी शुरू कर देती हूं. कई बार फोन लगाकर पूछती हूं-क्या हो रहा है…तो वो मुझसे बार्गेनिंग करती हैं. मम्मा, सिर्फ आधा घंटा और… मम्मा ओनली 20 मिनट प्लीज… हालांकि दोनों बराबर मेरा कहना मानती हैं. उन्हें अपनी लिमिट पता है.