श्रीदेवी के साथ काम सपने जैसा : नवाज

Entertainment

बॉलीवुड में अपने गंभीर अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि श्रीदेवी के साथ काम करना उनके लिए सपना सच होने से अधिक है। नवाजुद्दीन ने श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘मॉम’ में काम किया है। वह खुद को श्रीदेवी का प्रशंसक बताते हैं।

नवाजुद्दीन ने कहा, ‘‘जब मुझे श्रीदेवी के साथ ‘मॉम’ में काम करने का मौका मिला तो मुझे इस पर अचानक विश्वास नहीं हुआ था। एक अभिनेता के रूप में इससे अधिक अनुकूल स्थिति की आशा नहीं कर सकता था। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्रीदेवी जी के साथ काम करने का मौका मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक दर्शक के तौर पर मैं हमेशा हैरान रहा हूं कि वह प्रत्येक फिल्म, हरेक किरदार को इतनी पूर्णत: से कैसे निभाती हैं। एक सह कलाकार के तौर पर मैं अब भी नहीं समझ पाता कि वह कैसे प्रत्येक दृश्य को बिना किसी त्रुटि के पूरा करती हैं।’’