रहमान के साथ काम करके सपना पूरा हो गया

Entertainment

हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी इन दिनों अपनी फिल्म मॉम के प्रमोशन में लगी हुई है. फिल्म के अब तक 2 ट्रेलर रिलीज हो चुके है. फिल्म में श्रीदेवी के साथ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना नजर आएंगे. फिल्म में श्रीदेवी एक दमदार किरदार में है. वही फिल्म में संगीत दिया ऑस्कर अवार्ड विनर संगीतकार ए आर रहमान ने.

ऐसे में फिल्म का संगीत शानदार होना तो लाजमी है. रहमान के साथ में काम करने के अनुभव के विषय में श्रीदेवी कहती है कि रहमान के साथ काम करके उनका सपना पूरा हो गया है. श्रीदेवी ने कहा कि मैंने और फिल्म के निर्देशक रवि उदियावर को लगा कि फिल्म में रहमान का होना फिल्म के लिए अच्छा होगा.

में काफी समय से रहमान के साथ काम करना चाहती थी, ये एक सपने जैसा था. और मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे रहमान के साथ में काम करने का मौका मिला. आपको बता दे कि श्रीदेवी की यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है.