चीनी हमारे खाने में मिठास लाती है और हमारी रसोई का एक जरुरी हिस्सा है। चीनी में पूर्ण रूप से एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो कि ना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि चीनी एक बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट है तो आइये जानते हैं कैसे:
टैनिंग:
अगर आपकी बॉडी पर टैनिंग है तो चीनी में ओलिव आयल मिलाकर अपनी बॉडी पर लगाएं और टैनिंग से छुटकारा पाएं।
स्किन में निखार:
एक चम्मच ओलिव ऑयल में चीनी को मिलाकर स्क्रब बना ले। अब इस स्क्रब का उपयोग आप अपने चेहरे पर करें। इसके बाद आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
क्लीन्ज़र:
अपने चेहरे की गंदगी को साफ़ करने के लिए नींबू के रस में एक चम्मच चीनी मिलाकर अपनी स्किन को साफ़ करें। इसके बाद पानी से अपनी स्किन को साफ़ कर लें।
पिंक लिप्स:
आप चीनी की मदद से नैचुरली पिंक लिप्स भी पा सकते हैं। चीनी में ओलिव ऑयल मिलाकर अपने लिप्स को हलके हाथों से स्क्रब करें। इससे आपके लिप्स की डेड स्किन हटेगी और लिप्स पिंक होंगे।