‘ट्यूबलाइट’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची सुहाना

Entertainment

बॉलीवुड की हसीन गुड़िया हम बात कर रहे है शाहरुख़ खान की क्यूट सी बेटी सुहाना खान के बारे में जो के 17 की हो चली है व अपने यौवन की आग से मीडिया के कैमरों को क्रेक कर रही है. अभी पूर्व में भी हमे एक इवेंट के दौरान शाहरुख़ संग सुहाना अपनी मस्त व कातिलाना अदाओ के चलते नजर आ चुकी है.

अब एक बार से उन्होंने मिडिया के कैमरामेनो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया. समय था सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की विशेष स्क्रीनिंग का जिसमे हमे सुहाना अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेरते हुए नजर आई. बता दे कि, इस मेकओवर के बाद सुहाना काफी निखर गई हैं.

हाल ही में सुहाना सलमान खान की फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी. जैसे ही सुहाना स्क्रीनिंग के लिए पहुंची. मीडिया के कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहता था. इस स्टाइलिश डीवा की कई तस्वीरें सामने आई हैं. आप भी देखिये शाहरुख़ की सुहाना का यह हॉट व बोल्ड लुक.