सुनील ग्रोवर ने कपिल को लिखा All The Best

Entertainment

बॉलीवुड के साथ साथ टीवी के भी दमदार ऐक्टर और कमीडियन कपिल शर्मा की पूर्व में खराब तबीयत के चलते कई बार शो की शूटिंग कैंसल करनी पड़ी थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. बार-बार हो रही खराब तबीयत की वजह से कपिल भी डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे. बता दे कि, प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर खासा असर पड़ा. पहली बार अब कपिल ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.

कपिल की मानें तो उन्हें अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की शूटिंग के कारण जरुरत से ज्यादा काम करना पड़ा, जिसकी वजह से वह अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तथा देखा जाए तो जब हाल ही में सोशलमीडिया साइट्स ट्वीटर पर एक यूजर ने जब सुनील से पूछा कि वो कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म फिरंगी के बारे में क्या कहना चाहते हैं, तो उन्होंने लिखा All The Best. इस तरह से सुनील ने कपिल के प्रति नरमी दिखाई जिसकी सभी ने की वाहवाही.