आपको बता दे की आजकल फिल्मो के जरिये गदर मचाने वाले हमारे सनी देओल पाजी अपनी एक फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ के सिलसिले में दो माह से खूबसूरत राज्य हिमाचल प्रदेश में जीवन व्यतीत कर रहे है. आपको बता दे की अपनी इस फिल्म के द्वारा सनी देओल अपने बेटे करण देओल को फिल्मो में लाने का मन बना चुके है. वैसे सनी देओल बहुत पहले ही अपने बेटे को लॉन्च करने वाले थे लेकिन उन्हें पसंद की एक्ट्रेस नहीं मिल रही थी. अब सुनने में आया है की बेटे के साथ साथ सनी देओल भी फिल्मो में सक्रिय होते नजर आ रहे है.
जी हां बता दे कि, अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के बाद सनी देओल भी साउथ फिल्मों के रीमेक की ओर रुख कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जयंतीलाल गाडा साउथ की फिल्म ‘एस 3’ का रीमेक प्रोड्यूस करने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें सनी देओल एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसका निर्देशन साउथ के ही डायेक्टर द्वारा किया जाएगा. यानि साऊथ में भी सनी पाजी गदर मचाने के लिए तैयार है.