मैंने अपनी माँ को मारा है : सनी

Entertainment

सनी लियोन को कौन नहीं जानता। सनी लियोन का नाम सुनते ही सबके कान खड़े हो जाते हैं। लेकिन उनकी जिदंगी से जुड़े कई राज है जिसमें कुछ सामने आए है। जिनमें से एक है कि सनी को लगा कि जो उसने मां को दवाई दी थी वह आखिरी डोज ने उनकी मां की जान ले ली।

PunjabKesari
सनी ने बताया, “मैंने मां को अपनी आंखों के सामने मरते देखा है। मैंने उन्हें मॉर्फिन का आखिरी डोज दिया था और वे सोने चली गईं। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मेरे आखिरी डोज ने उनकी जान ले ली। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैंने उन्हें मारा है। लेकिन वे दवाई देने के तुरंत बाद मर गई थीं।”