बॉलीवुड का एक चर्चित व खूबसूरत चेहरा हम बात कर रहे है अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बारे में जो के अभी तो फिलहाल अपनी फैमेली के चलते आजकल सुर्खियों में चल रही है. सुष्मिता सेन जो के देखा जाए तो अभी तो किसी भी फिल्म में हमे नजर नहीं आ रही है लेकिन उसके बाद भी सुष्मिता सेन सोशलमीडिया पर चहक ही जाती है. बता दे की बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 23 साल हो गए हैं. 21 मई, 1994 को 18 साल की उम्र में सुष्मिता, भारत की ओर से मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली महिला बनी थीं.
सुष्मिता की गिनती आज भी सक्सेसफुल मॉडल्स में होती है. बॉलीवुड में सुष्मिता ने अपनी शुरुआत की थी फिल्म दस्तक से इसके बाद उन्होंने कई सफलतम फिल्मो में अपने शानदार अभिनय की छाप को छोड़ा बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी रेनी का 18वां जन्मदिन मनाया. यह पल उनके लिए बेहद खास था. पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन दो लड़कियों की सिंगल मदर हैं. सुष्मिता और रेनी की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसे देखकर लगता है कि उन्होंने बर्थडे की ग्रांड पार्टी दी थी. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की है और साथ ही एक प्यारा भरा मैसेज भी लिखा है. सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा,’ हम 18 के हो गये. आविर्भाव की एक रात. मेरी दुबली-पतली से मेरा पहला प्यार 18 साल की हो गई है. कल ही मैं 18 साल की मां बन गई. यह काफी शानदार यात्रा थी. जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी रेनी शोना, व्यस्क बनने में आपका स्वागत है. भगवान आपकी जिंदगी हमेशा अच्छे स्वास्थय, खुशियों और हिम्मत से भरे. आप अच्छे संतुलन की मदद से आनेवाली मुश्किलों से भटकने से बचें. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मां चीयर्स.’