BSP छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक पर ऐसा बयान दे दिया जिसपर बवाल मच गया है। अपने विवादित बयान में मौर्य ने कहा कि मुस्लिम तीन तलाक देकर अपनी हवस को पूरा करते हैं और लगातार बीवियां बदलते हैं। मौर्य ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा मुस्लिम महिलाओं के साथ है। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को बस्ती में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
मौर्य का कहना है कि मुस्लिम पुरुष बेवजह अपनी पत्नियों को तलाक दे रहे हैं जो बिल्कुल सही नहीं ठहराया जा सकता हैै। स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी में पिछड़े वर्ग के कद्दावर और बड़े नेता माने जाते हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले वो बीएसपी में विधानमंडल दल में विपक्ष के नेता थे।
मायावती के करीबी मौर्य ने यूपी विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले उन्होंने मायावती को भला-बुरा कहते हुए पार्टी छोड़ दी थी। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया और लेबर मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई।