अभिनेत्री तापसी पन्नू जो के हमे बॉलीवुड के साथ साथ साऊथ की भी कई चर्चित फिल्मो में अपने लटके झटके दिखाते हुए नजर आ चुकी है. अब एक बार फिर से खूबसूरत मोहतरमा तापसी पन्नू के चर्चे है. देखा जाए तो इस समय पुरे देश में तापसी पन्नू का ही जलवा छाया हुआ है. उनकी फिल्म नाम शबाना को भारत में काफी पसंद किया जा चूका है. साथ ही वे बॉलीवुड की फिल्मो जुड़कर गर्व भी महसूस कर रही है. तापसी पन्नू ने फिल्म ‘पिंक’ के अलावा भी बहुत सी फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है.
बता दे कि, पिंक के लिए पुरे देश ने तापसी की अदाकारी की तारीफ की थी. लेकिन अपनी पूर्व कि सफलतम फिल्म ‘ नाम शबाना’ में शानदार काम कर तापसी ने एक बार फिर अपने आप को साबित कर दिया कि वे सिर्फ साऊथ की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी एक अच्छी एक्ट्रेस है. आपको बता दे की अभी हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों ‘नाम शबाना’ और ‘पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर प्रभावी महिला के रूप को पेश किया है और अब वह साल की सबसे सशक्त महिला पुरस्कार से नवाजी गई है. उन्हें सोमवार रात ‘सैवी’ पत्रिका ने इस सम्मान से सम्मानित किया. अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, “यह हमेशा अच्छा और बढ़िया लगता है, जब आपको न सिर्फ आपकी कला के लिए, बल्कि एक शख्स के रूप में आपके द्वारा किया गया चयन और जिसके लिए आप खड़े हैं, उसके लिए आपको पहचान मिलती है.’