यूरोप के सभी देशों की यात्रा करेंगी तापसी

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू गर्मी में उत्तर यूरोप के सभी देशों की यात्रा करेंगी।  तापसी इन दिनों नॉर्वे में छुट्टियां बिता रही हैं। तापसी ने कहा, ‘उत्तरी यूरोप साल में नौ से 10 महीनों तक ठंडा रहता है और मैं गर्मियों में उत्तर यूरोप के देशों की यात्रा का मौका छोडऩा नहीं चाहती।’

तापसी ने कहा कि वह नार्वे की अपनी यात्रा को लेकर पहले ही योजना बना चुकी हैं। उन्होंने गर्मी में उत्तर यूरोप के सभी देशों की यात्रा कर लेने की उमीद जताई।

तापसी इन दिनों फिल्म‘जुड़वा 2’ में काम कर रही हैं। फिल्म में वरुण धवन दोहरी भूमिकाओं में हैं। फिल्म में वह जैकलिन फर्नाडीस और तापसी के साथ दिखेंगे। फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी।