नहीं छोडूंगी तैमूर का साथ

Entertainment

सैफ अली खान की खूबसूरत बुलबुल बोले तो बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा बेगम करीना कपूर खान जो के अब अपने बेटे तैमूर पर से ध्यान हटाकर फिल्मो में सक्रिय हो गई है. देखा जाए तो फ़िल्मों में डेब्यू करने वाले स्टार किड से लेकर नन्हीं सी आंखों वाले स्टार किड तक, लोग इनकी हर हरकत पर नज़र रखते हैं. ये जहां भी जाते है लाइमलाइट का हिस्सा बन जाते हैं.

अब आप करीना कपूर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान के बेटे तैमूर को ही ले लीजिये, क्या आपकी निगाहें इनकी तस्वीर से हटती हैं? वैसे, करीना तैमूर को मीडिया फ्रेंडली बना रही हैं और यह बात पिछली बार तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी के दिन साफ़ हो गया था. जहां करीना तैमूर को मीडिया क्लिक्स के लिए पोज़ देना सीखा रही थी.

करीना कपूर अपने काम के साथ-साथ अपनी मदरहुड को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. अब जबकि वह अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने तय किया है कि वह तैमूर को अपने साथ ही रखेंगी. जी हां, खुद करीना ने कहा है कि वह शूटिंग पर तैमूर को साथ ही लेकर जायेंगी. चूंकि वह अधिक देर के लिए तैमूर को खुद से अलग नहीं कर सकती हैं. इसलिए वह अब जहां भी जायेंगी, उनका इस बात को लेकर खास ध्यान होगा कि तैमूर उनकी नज़रों से दूर न रहे.