गर्मी के मौसम में स्किन को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे टैनिंग, पिम्पल्स, घमोरियां आदि। ये सभी समस्याए गर्मियों के मौसम में बहुत परेशान करती है। ऐसे में स्किन के खराब होने का खतरा रहता है। इन सब वजह से स्किन पर दाग-धब्बे भी पड़ जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे उपाय लाये हैं जिनसे आप गर्मियों में अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में:
पिम्पल्स:
गर्मियों पर स्किन पर पिम्पल्स हो जाते हैं जिस वजह से हम बदसूरत दिखने लगते हैं। पिम्पल्स को हटाने के लिए थोड़े से नीम के पत्तो को पानी और थोड़ी सी हल्दी के साथ मिलाकर पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के पिंपल्स पर लगाएं। सुख जाने पर फेस को ठन्डे पानी से धो लें।
घमौरियां:
गर्मियों में बॉडी पर घमौरियां होना एक आम बात है। घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी को पीसकर उसमे गुलाबजल मिला ले। अब इस पेस्ट को घमौरियों पर लगाएं। इसके सुख जाने पर ठन्डे पानी से धो दे।
टैनिंग:
तेज धुप की वजह से स्किन पर टैनिंग हो जाती है और स्किन काली पड़ जाती है। टैनिंग को हटाने के लिए टमाटर को काट कर अपने टैनिंग वाले एरिया पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें।