तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने मोटर वेहिकल मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और पुलिस ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप-कम-ट्रेनिंग स्कूल में ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 23 जून 2017 तक या उससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या इंडियन बैंक के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें,
शैक्षणिक योग्यता -इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदकों को तमिल भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा- तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों की उम्र 35 साल निर्धारित की है.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -http://www.tnpsc.gov.in/
चयन प्रक्रिया -इन पदों पर उम्मीदवार का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 20 अगस्त को दो शिफ्ट में (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) होगी. पेपर-1 में इंग्लिश और पेपर 2 में सामान्य अध्ययन के सवाल होंगे.
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करे..