खबर लीक होने वाले केस में शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातमी की छुट्टी

Society

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों में उनके विशेष सहायक सैयद तारेक फतेमी को उनके पद से हटा दिया गया है. ‘डॉन लीक्स’ मामले में कथित भूमिका के चलते शनिवार को पाक के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उन्हें हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के दौरान पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच टकराव के बारे में मीडिया में सूचना लीक होने के मामले की जांच में दोषी पाए गए थे. जांच समिति ने पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के विशेष सहायक फातमी को हटाने की सिफारिश की थी, जिसे शरीफ ने मंजूरी दे दी.

फातमी को प्रधानमंत्री का विश्वासपात्र सहयोगी समझा जाता रहा है और उनको पद से हटाया जाना शरीफ सरकार के लिए झटका है जो पहले ही पनामा मामले में दबाव का सामना कर रही है.