ठाणे महानगर पालिका के डिप्टी कमिश्नर की ठेलेवालों द्वारा जमकर पिटाई की गई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. ठेलेवालों ने डिप्टी कमिश्नर संदीप मालवी पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था. बता दे कि संदीप मालवी शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. डिप्टी कमिश्नर पर हुए हमले के जवाब में ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर संजीव जैसवाल वही पहुंचे, जहां मालवी पर हमला हुआ था.
उन्होने हमले के आरोपी के स्टॉल के साथ दो दर्जन स्टॉलों को उनकी टीम ने ध्वस्त कर दिया. तभी ऑटो वाले की मनमानी देख उनका गुस्से का पारा चढ़ गया. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, कमिश्नर जैसवाल ने ऑटोवाले के गिरेबान पर हाथ डाल कर दो-चार थप्पड़ रसीद कर दिए.
इसके साथ ही कमिश्नर ने एक स्टॉल धारक की भी पिटाई कर दी. तभी वहां मौजूद बाउंसर्स और सुरक्षाकर्मियों ने भी ऑटोवाले की पिटाई कर दी. लोगो ने इस पुरे हादसे को मोबाईल में कैद कर लिया. जिसके बाद संदीप मालवी पर हुए हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आगे इस मामले की जाँच कर रही है.