आजकल मार्केंट में हर तरह के साबुन उपलब्ध हैं, ओर हर फैलेवर में भी लगभग सभी लोग इस का इस्तेमाल करते हैं, इससे एलर्जी का खतरा भी हो सकता हैं,
बाजार में उपलब्ध साबुन में चर्बी, सोडा-क्षार और कई जहरीले रसायनों का मिश्रण होता है जो त्वचा व रोमकूपों पर हानिकारक प्रभाव छोड़ते हैं। इसलिए मुलतानी मिट्टी इनकी जगह यूज़ कर सकते है। आईये जानते है मुलतानी मिट्टी से नहाने के फायदे…
आपको पता है जापानी लोग मुलतानी मिट्टी मिश्रित घोल में आधा घंटा टब बाथ करते हैं, जिससे उनके त्वचा व पित्त सम्बन्धी काफी रोग ठीक हुए हैं। आप भी यह प्रयोग करके स्फूर्ति और स्वास्थ्य का लाभ ले सकते हैं। यदि मुलतानी मिट्टी का घोल बनाकर शरीर पर लेप कर दिया जाय तथा 5-10 मिनट बाद रगडक़र नहाया जाय तो आशातीत लाभ होते हैं।
मुलतानी मिट्टी या उसमें नींबू, बेसन, दही अथवा छाछ आदि मिलाकर शरीर पर थोड़ी देर लगाये रखें तो गर्मी व पित्तदोष से होने वाली तमाम बीमारियों को यह सोख लेता है। यह घोल लगाने से थोड़ा समय पहले बनाकर रखा जाय। आप सभी साबुन का प्रयोग छोडक़र मुलतानी मिट्टी से स्नान करें और प्रत्यक्ष लाभ का अनुभव करेंगे।