शानदार डिवाइस जिसकी मदद से बिना सेल्युलर नेटवर्क के भी भेज पाएंगे मैसेज

Lifestyle

यह कॉम्पैक्ट डिवाइस यूजर्स को किसी भी प्रकार के सेल नेटवर्क की आवश्यकता के बिना एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज, फ़ोटो और जीपीएस कोऑर्डिनेट्स भेजने की अनुमति देता है।

Sonnet लैब्स का यह नया डिवाइस लोगों को ट्रैवेलिंग के दौरान एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करने को काफी आसान बनाता है। टोरंटो-बेस्ड कंपनी ने एक एक ऐसे लाइटवेट कॉम्पैक्ट गैजेट की घोषणा की है जो स्मार्टफोन यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज, फोटोज और GPS कोऑर्डिनेट्स भेजने की अनुमति देता है। भले ही आप किसी ऐसे स्थान पर हो जहाँ पर ना तो कोई सेल्युलर नेटवर्क हो और ना ही इंटरनेट कनेक्शन मौजूद हो।

Sonnet के अनुसार यह नया डिवाइस लॉन्ग-रेंज रेडियो सिग्नल्स का इस्तेमाल कर के Peer-to-Peer नेटवर्क बनाता है। जिसकी मदद से स्मार्टफोन यूजर्स एक दूसरे के साथ डायरेक्ट कम्यूनिकेट कर सकते हैं और इसके लिए सेल नेटवर्क की आवयश्कता नहीं होती है। यह गैजेट iOS या एंड्राइड डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करता है और पास मौजूद Sonnet यूजर्स को मैसेज, फोटोज और GPS इन्फॉर्मेशन सेंड करने के लिए एक स्पेशल ऐप का इस्तेमाल करता है।

शहर के अंदर उपयोग किए जाने पर डिवाइस की रेंज 1 मील होती है लेकिन अगर आप किसी रूलर एरिया में हैं जहाँ रेडियो सिग्नल्स कम कंजस्टेड होते हैं वहां इस डिवाइस की रेंज 6 मील होगी। यह डिवाइस GoTenna Mesh से मिलता जुलता है। यह गैजेट भी मैश नेटवर्किंग के उपयोग से रेंज को बढ़ाता है और मैसेज को ऑटोमेटिकली दूसरे Sonnet डिवाइसेज तक पहुंचाता है ताकि स्पेसिफिक यूजर तक पंहुचा जा सके।
मैसेज भेजने के अलावा Sonnet ऐप यूजर को वॉइस रिकॉर्डिंग एक्सचेंज करने और अपनी लोकेशन को दूसरों के साथ शेयर करने की भी अनुमति देती है। इस ऐप में मैप्स बिल्ट-इन होते हैं जिनका ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप की मदद से आप रूट ट्रैकिंग और प्लानिंग भी कर सकते हैं और रिमोट एरिया के लिए यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यूजर्स किसी भी समय दूसरे साथियों की पोजीशन भी ट्रैक कर सकते हैं ताकि उनके दोस्तों या परिवार के सदस्यों से अलग हो जाने पर उन्हें ढूंढा जा सके।

Sonnet डस्ट प्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट है। रिपोर्ट के अनुसार इसकी बैटरी 4000 mAh है जिसको एक बार चार्ज करने के बाद आप 36 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। बिल्ट-इन USB पोर्ट डिवाइस को स्मार्टफोन के साथ बैटरी शेयर करने की भी अनुमति देता है। डिवाइस एक क्लिप के साथ आता है जिसकी मदद से आप इसे अपने बैगपैक या बेल्ट के साथ अटैच कर सकते हैं। इसमें एक इमरजेंसी SOS बटन भी है जिसको जरूरत पड़ने परअन्य यूजर्स को चेतावनी देने के लिए प्रेस किया जा सकता है

Sonnet लैब्स ने इस डिवाइस को क्राउडफंड को 17,000 डॉलर तक बढ़ाने में मदद करने के लिए एक किकस्टार्टर अभियान लॉन्च किया है। यदि यह सफल रहता है तो 2017 की चौथी तिमाही में डिवाइस शिपिंग के लिए उपलब्ध हो सकता है। डिवाइस की रिटेल कीमत 45 डॉलर है और यदि आप जोड़ा खरीदते हैं तो आपको यह 89 डॉलर में प्राप्त होगा।