कड़ी पत्ता बनाता है आपके बालों को लम्बा और घना

Lifestyle

कड़ी पत्ते का उपयोग खाना बनाने में किया जाता है। इसके उपयोग से खाने में से बहुत अच्छी खुशबु आने लगती है। कड़ी पत्ते को मीठी नीम भी कहा जाता है। कड़ी पत्ते में ऐंटी-डायबिटीक, ऐंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं इसलिए कड़ी पत्ता आपके बालों को लम्बा और घना बनाने में भी मददगार होता है। आइये जानते हैं कैसे:

कड़ी पत्ते के उपयोग से बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत बनते हैं। कड़ी पत्तें में भरपूर मात्रा में विटामिन बी1, बी9, बी3, आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस पाए जाते है। कड़ी पत्ता बालों में डैंड्रफ को भी खत्म करता है।

सबसे पहले कड़ी पत्तों को धो कर साफ कर ले। इन पत्तो को धूप में अच्छे से सूखा लें। सूखे पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें नारियल के तेल को मिला ले। आप इस मिश्रण को बोतल में भर कर रख ले। रोजाना इस तेल को अपने बालो की जड़ो पर लगाकर मसाज करें इससे आपके बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।