कपिल को ठेंगा दिखा, अक्षय की सुनील संग नजर आएगी जुगलबंदी

Entertainment

आपको बता दे कि अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस कॉमेडी फिल्म के साथ एक सवाल भी जुड़ा है. टॉयलेट एक प्रेम कथा को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार आखिर कपिल शर्मा के शो पर क्यों नहीं गए? अक्षय कुमार अपनी कई फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए हैं. ऑडियंस ने भी इन एपिसोड्स को खूब एंजॉय किया.

लेकिन टॉयलेट एक प्रेम कथा के रिलीज होने पर अक्षय कुमार का कपिल शर्मा से दूरी बना लेना सभी को हैरान कर रहा है. आपको बता दे कि, अक्षय कुमार टीवी के जाने माने शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज के जज के तौर पर एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. अक्षय कुमार इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार सोमवार को इस शो का पहला प्रोमो भी शूट कर चुके हैं. अब इस शो में होस्ट के लिए सुनील ग्रोवर का नाम सामने आ रहा है.