अब एक बार फिर से कपिल-सुनील के पंगो के बाद कपिल का सिद्धू पाजी से भी पंगा हो गया है. जी हां बता दे कि, अर्जुन रामपाल को अपनी आगामी फिल्म ‘डैडी’ के प्रमोशन को लेकर कपिल के शो में एक एपिसोड शूट करना था. लेकिन सिद्धू इस एपिसोड में शामिल नहीं पाये जिसका कारण उनकी नासाज़ तबीयत. ऐसे में सिद्धू की कुर्सी खाली रह जाती. कपिल शर्मा ने सिद्धू की कुर्सी खाली न रहे इसलिए अर्चना पूरन सिंह को कॉल कर बुला लिया.
लेकिन जैसे ही यह बात सिद्धू को पता चली वे कपिल से खफा हो गये. कहा तो यह भी जा रहा है कि सिद्धू ने कपिल को फोन कर काफी भला-बुरा कहा. बाद में कपिल ने माहौल को शांत करने के लिए अर्चना पूरन सिंह को शूटिंग में आने से मना कर दिया. इस तरह से अब सोशलमीडिया पर भी तरह तरह के कमेंट कपिल शर्मा व नवजोत सिंह सिद्धू पर चल रहे जिसमे से एक में नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा से कह रहे है कि, कुर्सी छीन रहे हो गुरु? इस तरह से और भी कमेंट सोशलमीडिया साइट्स पर देखे जा सकते है.